Mission & Vision

कमला देवी सिंघवी कॉलेज अॉफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी कुचेरा का मिशन कुचेरा व आस- पास के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों हेतु उच्च शिक्षा का ऐसा मंच उपलब्ध करवाना जहाँ किफायती शुल्क में कॉलेज शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एवं कैरियर निर्माण के सम्बंध में उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें!
PHOTO COLLEGE
cropped-logo-kds-1.jpg

About Us

 

राजस्थान के नागौर जिले की राजनीतिक नगरी के नाम से विख्यात कुचेरा कस्बा राष्ट्रीय राजमार्ग 89 पर स्थित है! कुचेरा की स्थापना करीब 1200 वर्षों पूर्व हिन्दू कैलेंडर की 9 वीं सदी में कुम्पावत कुल के राजपूतों द्वारा की गई! यहाँ 9 वीं सदी का विश्व प्रसिद्ध कुचेरा भैंरूबाबा जी का मंदिर स्थापित है! यह कस्बा जिला मुख्यालय से 40 कि.मी. की दूरी पर स्थित नागौरी भूमि क्षेत्र में बसा हुआ है, जिसे सुवालक क्षेत्र के नाम से जाना जाता है! किसान केसरी स्व.श्री बलदेव राम जी मिर्धा का जन्म स्थान कुचेरा समुंद्र तल से 301 मीटर (988 फीट) की ऊंचाई पर बसा है, जिसकी वर्तमान कुल जनसंख्या लगभग 40,000 है!

Scroll to top