About Us :-

राजस्थान के नागौर जिले की राजनीतिक नगरी के नाम से विख्यात कुचेरा कस्बा राष्ट्रीय राजमार्ग 89 पर स्थित है! कुचेरा की स्थापना करीब 1200 वर्षों पूर्व हिन्दू कैलेंडर की 9 वीं सदी में कुम्पावत कुल के राजपूतों द्वारा की गई! यहाँ 9 वीं सदी का विश्व प्रसिद्ध कुचेरा भैंरूबाबा जी का मंदिर स्थापित है! यह कस्बा जिला मुख्यालय से 40 कि.मी. की दूरी पर स्थित नागौरी भूमि क्षेत्र में बसा हुआ है, जिसे सुवालक क्षेत्र के नाम से जाना जाता है! किसान केसरी स्व.श्री बलदेव राम जी मिर्धा का जन्म स्थान कुचेरा समुंद्र तल से 301 मीटर (988 फीट) की ऊंचाई पर बसा है, जिसकी वर्तमान कुल जनसंख्या लगभग 40,000 है!

Our Mission & Vission

कमला देवी सिंघवी कॉलेज अॉफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी कुचेरा का मिशन कुचेरा व आस- पास के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों हेतु उच्च शिक्षा का ऐसा मंच उपलब्ध करवाना जहाँ किफायती शुल्क में कॉलेज शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एवं कैरियर निर्माण के सम्बंध में उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें!

Administrator’s Message 

प्रशासक की कलम से…….
परम सम्मानीय अभिभावक गण!
प्रिय छात्र- छात्राओं….
नमस्कार!
2024-25  के नव सत्र मे उच्च शिक्षा के पावन मंदिर कमला देवी सिंघवी कॉलेज अॉफ सांइस एण्ड टेक्नोलॉजी कुचेरा में मै आप सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करता हूँ! प्रतिस्पर्धा के इस युग में विद्यार्थियों को स्वयं को स्थापित करने के लिए अत्यधिक सजगता, गहन अध्ययन, कठोर परिश्रम तथा आत्मनुशासन की आवश्यकता होती है! आपका मर्यादित आचरण ही आपको सफलता के सौपानों पर अग्रसर करता है!
अत: मैं आप सभी से महाविद्यालय की गरिमा और उच्च अकादमिक अनुशासन स्तर को बनाये रखने की पूर्ण अपेक्षा के साथ आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की मनोकामना करता हूँ!
शुभ कामनाओं सहित……
धन्यवाद!
Vikas Singhvi 
Administrator
कमला देवी सिंघवी कॉलेज अॉफ सांइस एण्ड टेक्नोलॉजी कुचेरा!

Our Courses & Facilities

1. महाविद्यालय में सत्र प्रारंभ से नियमित कक्षाऐं ! 

2. CCTV कैमरों से युक्त महाविद्यालय परिसर! 

3. मासिक कक्षा टेस्ट का आयोजन! 

4. कॉलेज शिक्षा के साथ- साथ  प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी! 

5.सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी टेस्ट श्रृखंला का आयोजन एवं पुरस्कार! 

6.प्रायोगिक परीक्षाओं की प्रयोगशाला में तैयारी! 

7. सुशिक्षित फैकल्टी द्वारा अध्यापन! 

8. विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में पार्टीसिपेड! 

9. फ्री    Wi-Fi  कैम्पस! 

10.5000 + पुस्तकों से सुसज्जित LIBRARY. 

11.केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा देय छात्रवृत्ति प्रोत्साहन! 

12. प्रतिवर्ष महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन! 

13. प्रतिवर्ष स्टूडेंट अॉफ दॉ ईयर का पुरस्कार! 

14.आवागमन वाहन सुविधा!

0 +
Graduated Students
0 +
Awards & Recognition
0 +
Professional Teachers
0 +
Project Research
Scroll to top